Advertisement Carousel
0Shares

जशपुर। सरपंच संघ जिला इकाई जशपुर का आवश्यक बैठक कुनकुरी जनपद पंचायत के सभाकक्ष मे सम्पन्न हुवा जिसमे पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप मिंज जी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला उपाध्यक्ष रोहित खलखो एवं अरुण खलखो की अगुवाई मे सरपंच संघ जिला इकाई जशपुर का गठन किया गया जिसमे कुंवर साय पैंकरा सरपंच जाम टोली को जिलाध्यक्ष सरपंच संघ जशपुर का जिलाध्यक्ष बनाये गए एवं जिला उपाध्यक्ष श्री वाल्टर कुजूर, श्री रोशन सनमानी, श्रीमती लुशी ग्रेस मिंज श्रीमती रजनी भगत कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा कु नवीना पैंकरा जिला सचिव श्रीमती सुनीता पैंकरा सह सचिव ओमप्रकाश पैंकरा, संयोजक मनोज भगत, सलाहकार श्रीमती नीलम भगत श्रीमती निराली टोप्पो, श्री अर्जुन लकड़ा, श्री नगेन्द्र भगत कोषाध्यक्ष प्रवीण बड़ा श्रीमती अंज लीना टोप्पो बनाए गए बाकी बचे पदों पर आगामी बैठक मे विस्तार किया जायेगा कुंवर साय पैंकरा को सरपंच संघ का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर नागलोक फरसा बहार मे ख़ुशी का लहर है कुंवर साय पैंकरा का इतना कम उम्र मे इतनी बड़ी उपलब्धि के पीछे ग्राम पंचायत जाम टोली के मतदाता भाई बहनो का अमूल्य योगदान है क्योंकि सन, 2020के पंचायत चुनाव मे उनकी पत्नी श्रीमती सुरंती पैंकरा सरपंच के पद पर चुने गए तथा उसी समय से कुंवर साय पैंकरा सरपंच प्रतिनिधि के रूप मे फरसा बहार के सरपंच साथियो के साथ मिलकर कार्य कर रहे थे भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्त्ता के रूप मे छेत्र मे लगातार सक्रिय भूमिका मे रहे तथा विधानसभा चुनाव 2023 मे भी पंडरी पानी मंडल मे घूम घूम प्रसार प्रसार किया तथा आदरणीय विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री महोदय जी के करीबी है सरपंच चुनाव 2025चुनाव जितने के बाद सरपंच संघ फरसा बहार अध्यक्ष बनाया गया था लेकिन उनकी संघ के प्रति सक्रिय भूमिका को देखते हुए सरपंच संघ का जिलाध्यक्ष बनाया गया जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद कुंवर साय पैंकरा जी ने कहाँ की सरपंच संघ जशपुर के 444ग्राम पंचायत के सरपंच साथियो एवं ब्लॉक एवं जिला की समस्यायों का निराकरण करने का भरोसा दिलाया तथा एक छोटे गाँव जाम टोली के सरपंच को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर सभी सरपंच साथियो समर्थकों को हृदय से धन्यवाद