स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय छुरा के विद्यार्थियों ने किया विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण
*गरियाबंद(छुरा)*। शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय छुरा के विद्यार्थियों ने 17 जुलाई को छत्तीसगढ़ विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण किया।इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को राज्य की लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं विधायी प्रक्रिया की प्रत्यक्ष जानकारी देना था।इस शैक्षणिक यात्रा में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने विधानसभा परिसर का भ्रमण करते हुए सभा कक्ष, मीडिया कक्ष, पुस्तकालय तथा विभिन्न विभागों को देखा।उन्हें विधानसभा की कार्यप्रणाली, प्रश्नकाल, विधेयक पारित करने की प्रक्रिया, तथा विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया।विधानसभा सत्र को देखने के बाद राजिम विधायक श्री रोहित साहू जी एवं बिन्द्रानवागढ़ के विधायक श्री जनक राम ध्रुव ने सभी बच्चों के साथ भी फोटो खिंचवाए तथा विधानसभा की कार्यवाही के बारे जानकारी दिए। छात्रों ने पहली बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया को इतने निकट से देखा, जिससे उनके भीतर संविधान, लोकतंत्र और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता और उत्सुकता बढ़ी।इसके अलावा भगवान महाप्रभु वल्लभाचार्य की जन्मस्थली चंपारण, पुरखौती मुक्तांगन, आदिवासी संग्रहालय रायपुर, तथा राजीव लोचन मंदिर राजिम का दर्शन किए।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण केशव प्रसाद साहू,मानसिंग मार्कण्डे प्रभारी अध्यापक,श्रीमती परागा ध्रुव सुश्री आरती बंजारे,शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भवानी शंकर सेन, समाजसेवी शीतल ध्रुव,पुनितराम ठाकुर, संतोष सोरी भी उपस्थित रहे।विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान नेमीचंद साहू ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत आवश्यक हैं। विद्यार्थियों ने इस अनुभव को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया