Advertisement Carousel
0Shares

शिक्षक सुनील शर्मा ने शाला के निर्धन छात्रों को अपने पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर बाटे से स्पोर्ट्स ड्रेस l
*****************************
*मोहला :-* *वनांचल क्षेत्र प्राथमिक शाला डुंडेरा में शिक्षा के क्षेत्र को रोचक और प्रभावकारी बनाने हेतु शाला के निर्धन छात्रों को अपने बच्चे के जन्मदिन के अवसर पर कुल 09 छात्रों को स्पोर्ट्स ड्रेस प्रदान किए,जिससे संस्था में अध्यापन के प्रति बच्चे आगे आए l*
*शाला में बीच बीच में पढ़ाई के साथ साथ,चित्रकारी,रंगोली प्रतियोगिता,तथा,कविता एवं निबंध लेखन का कार्य होता रहता है,जिससे बच्चो में सर्वांगीण विकास हो,साथ ही बच्चे नशे और मादक पदार्थों से दूर रहे ,इस उद्देश्य से बीच बीच में ग्राम रैली का आयोजन होता रहता है,शाला में चित्रकारी,और रंग रोगन से भी बच्चे बहुत कुछ सीखते है,इस कार्य में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ साथ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार देवांगन जी,प्राचार्य श्री के.आर.साहू जी,संकुल समन्वयक श्री दिलीप गोरे जी,सहायक शिक्षिका श्रीमती इतवारीन कोमरे जी,पूर्व संकुल समन्वयक आलोक मसीह जी, मारी स्कूल के प्रधान पाठक श्री किशन श्याम कुंवर,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री चोवा राम चंद्रवंशी जी,वार्ड पंच रश्मि पांडे का विशेष सहयोग रहा l*