Advertisement Carousel
    0Shares

    पाटन के शिक्षको ने किया युक्तियुक्तकरण का विरोध, धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।

    पाटन।युक्तियुक्तकरण में ढेरों विसंगतिया और गड़बड़ी से आक्रोशित शिक्षक साझा मंच के द्वारा 1 जुलाई कोछत्तीसगढ़ के सभी विकासखंड में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया । इसी तारतम्य में शिक्षक साझा मंच ब्लॉक इकाई पाटन द्वारा अपने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव, संचालक लोक शिक्षण एवं जिलाधीश दुर्ग के नाम एक ज्ञापन जिला संचालक कृष्ण कुमार वर्मा एवं ब्लाक संचालक चेतन सिंह परिहार के नेतृत्व में रैली निकाल कर अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सौपा गया.
    स्थानीय धरना स्थल जनपद कार्यालय के सामने मे शिक्षक साझा मंच के बैनर तले सैकड़ों की संख्या मे ब्लाक के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने 4 सूत्रीय मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी की , 4 सूत्रीय मांगों में कहा गया है कि 2 अगस्त 2024 युक्तियुक्तकरण नियम के अनुसार हुए युक्तियुक्त करण को निरस्त कर 31 मार्च 2008 के सेटअप के आधार पर युक्तियुक्त करण करने, क्रमोनीति का जनरल आर्डर जारी करने, पूर्व सेवा अवधि के आधार पर पेंशन एवं अन्य लाभ आदि मांग शामिल है।

    आज शिक्षक साझा मंच के बैनर तले हुए इस धरना प्रदर्शन में ब्लाक के शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक दिवस का सामुहिक अवकाश लेकर अपनी सहभागिता निभाई.
    आज के इस धरना प्रदर्शन में जिला संचालक कृष्ण कुमार वर्मा , ब्लाक संचालक चेतन सिंह परिहार, ओमप्रकाश पांडेय,धरम दास बंजारे, तेजराम कामडिया,ललित कुमार बिजौरा,वेदराम जांगड़े,कृष्ण कुमार शर्मा,राजकुमार बघेल,अजय शर्मा,सुनील बघेल,कमलकांत देवांगन,चंद्रप्रकाश ध्रुव,प्रशांत वर्मा,टेकेश्वर यदु,आलोक कुमार नायक,वरुण निषाद,कृष्ण कुमार सोनकर,खेलावन कुर्रे,दुलेश्वर टंडन,मंगलू राम पारधी,पंकज चंद्राकर,राकेश सिंह ठाकुर,लक्ष्मी नारायण बंजारे,मानसमनी यदु,चंद्रमोहन यादव,श्रीमती अदिति बिजौरा,श्रीमती अलका साहू,श्रीमती प्रतिमा रानी नाग,श्रीमती गीतांजलि वर्मा,श्रीमती उर्मिला बिसेन,नारायण प्रसाद साहू,नंदकिशोर आडिल, विजय बंछोर,राजेश कुमार वर्मा,लेखराम चंद्राकर आदि उपस्थित थे।