जशपुर। फरसा बहार ब्लॉक मे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं लोक निर्माण विभाग से सड़क चौडीकरण की मांग हेतु माननीय श्री विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री महोदय जी का जशपुर जिला मे प्रवास के दौरान तपकरा तहसील के उद्धघाटन समारोह मे पधारे मुख्यमंत्री महोदय जी को भाजपा की महिला नेत्री श्रीमती सुनीति भोय जिला मंत्री भाजपा जशपुर ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं लोक निर्माण विभाग से सड़क चौड़ी करण की मांग को प्रमुखता से रखा जिसमे छेत्र की पुरानी मांगो मे( 1)मुख्य मार्ग सिसरिंगा से दानिमुण्डा होते हुए कुरिया कानि पहुंच मार्ग दुरी साढ़े तीन किलोमीटर (2,)ग्राम हाथी बेड के भुईहर पारा से ग्राम तोलमा पहुंच मार्ग दुरी छः किलोमीटर (3) ग्राम माटी पहाड़ छर्रा के केछू पखना से बनखेता पहुंच मार्ग दुरी तीन किलोमीटर( 4)ग्राम माटी पहाड़ छर्रा के बोयर गोड़ा से हुरमे पहुंच मार्ग दुरी तीन किलोमीटर को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मे जोड़ने का आग्रह किया एवं ग्राम पंडरी पानी से ग्राम गंझीया डीह तक सड़क चौड़ी करण हेतु लोक निर्माण विभाग से स्वीकृति दिलाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को विशेष आग्रह किया गया जिससे की फरसा बहार ब्लॉक मे अगर इन सभी सड़को की स्वीकृति होती है तो आवागमन मे सुविधा होगा तथा सड़को का जाल बिछ जायेगा इन सभी मांगो को लेकर डेढ़ बर्षो से मुख्यमंत्री निवास रायपुर, कैंप कार्यालय बगिया एवं कलेक्टर जन दर्शन मे प्रमुखता से श्रीमती सुनीति भोय जिला मंत्री भाजपा जशपुर ने मांगो को रखा है मुख्यमंत्री महोदय जी को आवेदन देने के बाद उन्हें उम्मीद है की इन सभी मांगो का त्वरित कार्यवाही होगा तथा छेत्र के ग्रामीणों को सड़को का सौगात मिलेगा
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.