अतिशेष के नाम पर शिक्षक की संख्या घटाना , 2008 सेटअप से छेड़छाड़ सहन योग्य नहीं
तूता मैदान रायपुर में अनिश्चित कालीन संभाग स्तरीय आंदोलन शुरू।
23 संगठनों का साझा मंच, शैक्षिक शिक्षक संगठन ने शिक्षा विभाग द्वारा जारी विसगतिपूर्ण युक्तियुक्त करण के विरोध में 50 हजार से अधिक शिक्षकों ने प्रदेश ब्यापी एक दिवसीय तूता धरना स्थल नवा रायपुर में देकर चार सूत्रीय मांगों के साथ युक्ति युक्त करण पर तत्काल रोक लगाने की मांग कर दो दिवस के भीतर निर्णय लेने का अल्टीमेटम दिया था जिसकी समय सीमा आज समाप्त हो गई ।
शैक्षिक सांझा मंच में शामिल गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफ़ेयर एसोसिएशन छ ग के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने बताया कि छ ग सरकार 10463 विद्यालय को एकीकृत कर प्रधान पाठक के पद व अधिकार को समाप्त कर दिया तथा प्रदेश में 30698 प्राथमिक 13111 पूर्व माध्यमिक विद्यालय के एक, एक पदों में कटौती कर विद्यालय में पदस्थ कुल 43हजार से अधिक पदो को अतिशेष घोषित कर बीएड डीएड धारी बेरोजगार युवकों के लिए नए भर्ती के रास्ते हमेशा के लिए बंद कर दिया।संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष भोलाराम मरकाम महिला प्रकोष्ठ की संगीता पाटले ने बताया कि 2008 सेटअप में एक प्राथमिक विद्यालय में 60 छात्रों पर एक प्रधान पाठक व दो शिक्षक तथा पूर्व मध्यमिक ने एक प्रधान पाठक व चार शिक्षक का पद स्वीकृत है जिसमे से प्रत्येक विद्यालय से एक एक पद को समाप्त कर दिया गया है ,ऐसी स्थिति में शिक्षक को सड़क पर उतरने मजबूर किया है।संगठन के प्रदेश सचिव राधेश्याम टंडन ,महामंत्री बसंत ,सनत बंजारे ने आंदोलन की रणनीति पर बताया कि प्रदेश स्तरीय आंदोलन के दूसरे चरण में कौसलिंग का वहिष्कार के साथ साथ सम्भाग स्तरीय धरना आज रायपुर संभाग के शिक्षक द्वारा राजधानी रायपुर के तुता मैदान में शुरू किया जाएगा 01 जून को दुर्ग ,दो जून को बिलासपुर तीन जून को बस्तर व चार जून को सरगुजा संभाग के शिक्षक चरण बध्द आंदोलन कर युक्ति युक्त करण पर रोक लगाने की मांग करेंगे l