Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    स्कूल शिक्षा सचिव से साझा मंच की वार्ता विफल….
    31 मई से संभाग स्तरीय क्रमिक अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा…

    रायपुर //-
    राजधानी में आज शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय हड़ताल एवं मंत्रालय घेराव किया गया। तत्पश्चात राज्य सरकार के द्वारा शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया गया था। जिसके तहत स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी द्वारा सरकार की ओर से शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई परंतु वार्ता पूरी तरह विफल रही।
    वार्ता विफल होने पर शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से बयान जारी कर बताया गया कि सरकार से वार्ता पूरी तरह विफल रही। इसके बाद साझा मंच के सभी प्रदेश संयोजकों ने मिलकर संयुक्त रूप से सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि सरकार को विसंगतिपूर्ण युक्त युक्तिकरण रद्द करने सहित चार सूत्रीय मांगों पर निर्णय लेने के लिए दो दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है।
    यदि सरकार द्वारा मांगों के संबंध में दो दिनों में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ द्वारा आगामी 31 मई दिन शनिवार से राजधानी रायपुर के धरना स्थल तूता में संभाग स्तरीय क्रमिक अनिश्चितकालीन आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन चालू होगा। जिसके तहत सबसे पहले 31 मई को रायपुर संभाग, फिर क्रमशः दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर एवं सरगुजा संभाग के सभी शिक्षक साथी बारी बारी से राजधानी रायपुर हड़ताल में आएंगे।
    स्कूल शिक्षा सचिव से वार्ता में प्रदेश संचालक मनीष मिश्रा, केदार जैन, वीरेंद्र दुबे, संजय शर्मा, विकास राजपूत, कृष्णकुमार नवरंग, राजनारायण द्विवेदी, जाकेश साहू, भूपेंद्र बनाफर, शंकर साहू, भूपेंद्र गिलहरे, लैलूंन भरतद्वाज, प्रदीप लहरे, विक्रम राय एवं अनिल कुमार टोप्पो सहित 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सम्मिलित थे।