Advertisement Carousel

स्थानांतरित शिक्षकों के विद्यालय आवंटन संबंधी महत्वपूर्ण अपडेट्स:
पटना: बिहार राज्य के शिक्षकों का विभाग ने ऑनलाइन ट्रांसफर के तहत मंगाए गये कुल 1,90,226 ऑनलाइन आवेदनों में से लगभग 1,30,000 आवेदनों पर जिला आवंटन की कार्रवाई पूरी हो चुकी है।
🏫 विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) स्तर पर की जाएगी।
🔒DEO के लॉगिन में शिक्षकों की श्रेणीवार सूची उपलब्ध होगी, जिसमें शिक्षक का नाम या ID नहीं दिखेगा, बल्कि कोटि, विषय, वर्ग और पंचायत विकल्प दिखेंगे, यह पारदर्शिता और गोपनीयता बनाए रखने के लिए है।
➡️ DEO ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करके शिक्षक द्वारा भरे गए पंचायतों के विकल्प देख पाएंगे और रिक्ति के आधार पर विद्यालय आवंटित करेंगे।
यदि 10 विकल्पों में रिक्ति नहीं है, तो निकटतम पंचायत का विद्यालय आवंटित किया जाएगा।
❌ DEO किसी भी आवेदन को छोड़ नहीं सकेंगे और क्रमवार सभी शिक्षकों के आवेदन पर कार्रवाई करेंगे।
✅ विद्यालय आवंटन के बाद पूरी सूची निदेशक प्राथमिक शिक्षा के लॉगिन में प्रदर्शित होगी, जिसे वे अनुमोदित करेंगे।
🖥️ स्थानांतरण/पदस्थापन आदेश ई-शिक्षाकोष पर संबंधित शिक्षक, प्रधान शिक्षक/प्रधानाध्यापक और जिला शिक्षा पदाधिकारी के लॉगिन में प्रदर्शित होगा।
🗓️ विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया 15.06.2025 तक पूरी कर ली जाएगी।
⚠️ यह कार्य स्वयं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा, इसमें किसी अन्य अधिकारी को अधिकार नहीं दिया जाएगा।
📝सभी शिक्षक 23.06.2025 से 30.06.2025 तक नए आवंटित विद्यालय में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे. नए विद्यालय में योगदान की तिथि से वे पुराने विद्यालय से स्वतः विरमित समझे जाएंगे।
✉️स्थानांतरण आदेश से असंतुष्ट शिक्षक नए विद्यालय में योगदान के बाद ही DEO के समक्ष आवेदन कर सकते हैं. विभाग या निदेशालय स्तर पर कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।*
♻️जिन शिक्षकों के आवेदन पर अभी तक विचार नहीं हुआ है, वे द्वितीय चरण में अपना आवेदन वापस ले सकते हैं, डिलीट करके नए सिरे से विकल्प भर सकते हैं, या पूर्व का आवेदन डिलीट करके नए सिरे से आवेदन दे सकते हैं। नए शिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं।
👉शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, अररिया, कटिहार, खगड़िया, सुपौल, बांका, जमुई, किशनगंज, लखीसराय, भागलपुर और मधुबनी जिलों में छात्र-शिक्षक अनुपात काफी अधिक है. इन जिलों का विकल्प चुनने वाले शिक्षकों के आवेदनों पर यथाशीघ्र विचार किया जाएगा।

Share.