छत्तीसगढ़ नियमित सर्व शिक्षक फेडरेशन ने किया युक्तियुक्तकरण का विरोध उपमुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन फेडरेशन ने कहा 2008 के सेटअप से छेड़छाड़ स्वीकार्य नही* छत्तीसगढ़ प्रदेश नियमित सर्वशिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारीयों द्वारा माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी एवं मंत्री वन, जलवायु परिवर्तन एवं कौशल विकास माननीय मंत्री श्री केदार कश्यप जी के समक्ष दिनाँक 18/05/2025 को बस्तर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर सौजन्य मुलाकात कर युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के कारण कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराकर प्रक्रिया में विसंगतियों एवं सेटअप के साथ होने वाले छेड़छाड़ के सबन्ध में आपत्ति जताते हुए, आवश्यक सुधारात्मक कार्यकारी की माँग की गयी । माननीय उपमुख्यमंत्री द्वारा विषय की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए पूरा विषय सुनकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने का आश्वासन भी दिया एवं फेडरेशन द्वारा ग्रीष्मकाल में होने वाले प्रशिक्षण से उत्पन्न समस्याओं के सम्बंध में भी माँग रखी गयी, इस पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार हेतु आश्वस्त किया गया । छत्तीसगढ़ नियमित सर्वशिक्षक फेडरेशन के ज्ञापन के कार्यक्रम के कार्यकारी संभाग अध्यक्ष आदरणीय श्री उमाशंकर साहू एवं सत्येंद्र देवांगन, कमल किशोर साहू, लक्ष्मीकांत साहू,प्रवीण कुमार ध्रुव,परमेश्वर साहू एवं अन्य साथियों द्वारा सफल बनाया गया ।


