Advertisement Carousel
0Shares

उज्जैन लोकायुक्त की कार्यवाही

पटवारी पटवारी हल्का 24 तहसील ताल जिला रतलाम 4000 रू रिश्वत लेते हुए ट्रैप

दिनांक 5/05/25 को आवेदक किशन लाल आँजणा निवासी ग्राम कोट कराड़िया तहसील ताल जिला रतलाम द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय लोकायुक्त उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा को शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि पटवारी द्वारा सीमांकन पंचनामा नहीं दिया जा रहा है पंचनामा देने क़े लिए पटवारी द्वारा 5000 की रिश्वत मांगी जा रही है शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा करवाया गया शिकायत सत्य पाई गई आज पटवारी प्रभु कुमार गरवाल पटवारी हल्का 24 तहसील ताल जिला रतलाम को पुरानी तहसील कार्यालय मै 4000 रु की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है कार्यवाही जारी है
ट्रैप टीम
राजेश पाठक DSP, हिंना डाबर इंस्पेक्टर हितेश लालवात, श्याम शर्मा, शिवकुमार शर्मा, संदीप कदम