गरियाबंद। संकुल केंद्र सढ़ोली में सेवानिवृत्त शिक्षको का बिदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में सेवानिवृत्त व्याख्याता बी. पी . देवांगन, प्रधान पाठक शिव मूर्ति सिन्हा एवं शिक्षक ललित कुमार सिन्हा को संकुल परिवार की ओर से शाल श्री फल , स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर बी . पी . देवांगन, शिव मूर्ति सिन्हा एवं ललित सिन्हा ने अपने शिक्षकीय कार्य काल के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि एक शिक्षक का दायित्व बहुत ही महत्वपूर्ण होता है समाज शिक्षक को अपना आदर्श मानता है l हर शिक्षक का य़ह प्रयास होना चाहिए कि वह अपने शैक्षिक दायित्व का पूर्ण ईमानदारी से पालन करे.
संकुल प्राचार्य श्रीमती रेखा शुक्ला ने स्वागत भाषण में सेवानिवृत्त शिक्षको के सफलतम कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे वरिष्ठ शिक्षको के सेवा कार्य से हम सबको एक सीख लेते हुए कार्य करना चाहिए. संकुल समन्वयक दल प्रसाद साहू ने सेवानिवृत्त शिक्षको के कार्य को अनुकरणीय बताते हुए इनके लम्बे अनुभव से सीखने की बात कही.
समारोह में बी पी देवांगन, शिव मूर्ति सिन्हा, ललित सिन्हा को संकुल परिवार की ओर से शाल, श्री फल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन गिरीश शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन रूपेस्वर यादव ने किया. इस अवसर पर प्राचार्य बंटी राय, बी. के .हिरवानी, शिवेश शुक्ला, सुरेश ध्रुव, गुलाब देवांगन, गोविंद साहू, दुलेश चंद्रवंशी, फलश शांडिल्य, पप्पू वर्मा, त्रिलोचन साहू, एकांत पटेल, टेक राम सेन, डोमन लाल साहू, चैन सिंह यादव, झूमक टेकाम, देवेन्द्र कांशी, कपिल सिन्हा, ज्ञानेन्द्र शर्मा, नारायण चंद्राकर, ओम प्रकाश साहू, ओमेस्वरी वर्मा, कविता सिन्हा, योगिता साहू, लक्ष्मी दीवान, लामस्वरी साहू, टोकसवरी आमदे , मथुरा नाग, जीतेसवरी साहू, ज्योति सोनी, अनुराधा साहू, सुधा सुमन प्रधान, रोशनी साहू, प्रेमलता यादव, गिरिजा कोराम आदि उपस्थित थे.
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.