Advertisement Carousel
0Shares

 

धर्म पूछकर बेकसूर हिन्दू पर्यटकों की नृशंष हत्या करने से आक्रोशित हुए गुरुरवासी : मृतकों को दी श्रद्धांजलि और इस्लामिक आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की उठाई मांग

गुरुर/कश्मीर के पहलगाम में विगत दिनों इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा हिन्दू पर्यटकों को निशाना बनाते हुए उनका धर्म पूछकर, हिन्दू जानकर उनको पत्नी, बच्चों व परिवारजन के सामने ही उन्हें गोलियों से भूनकर उनकी बर्बरता से हत्या कर दी, जिससे पूरा हिन्दू समाज आक्रोशित है। गुरुर नगरवासियों व हिन्दू संगठनों द्वारा शाम को नगर के बसस्टैंड में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमे नगरपंचायत गुरुर के अध्यक्ष प्रदीप साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा,शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा,युवा नेता चन्द्रप्रकाश गांधी,द्वारिका भारद्वाज, तथा हिन्दू संगठन से जयंत साहू,लोकेश साहू,राकेश साहू,हरीश टुवानी,श्रीमती टुवानी,खेमन साहू,अजय पारख, रूपेंद्र देवदास,ओमू राठी,शेषराज साहू,देवेश सिन्हा,तुषार साहू,दिव्यांश साहू, चंद्रेश झा,सुयश साहू समेत बड़ी संख्या में नगरवासी सम्मलित हुए।

श्रद्धांजलि सभा मे सर्वप्रथम बर्बर इस्लामिक आतंकवादियों को जल्द से नर्क पहुचाने की मांग की गई तथा भारत सरकार से ऐसे जेहादी मानसिकता वाले संगठन, व्यक्ति व पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने की मांग की गई। पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए। पश्चात कैंडल जलाकर पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए हिन्दू पर्यटकों को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।

*समस्त नगरवासी गुरुर*