Advertisement Carousel

 

गरियाबंद पुलिस की सक्रियता से लूट के आरोपी को एक घण्टा के भीतर धर दबोचा गया।

आरोपी द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए सायकल के हैण्डल में रखे एक लाख रूपये को लूट कर हुआ था, फरार।

पुलिस द्वारा नाकाबंद कर लूट के आरोपी को मालगांव पुलिया के पास किया गिरफ्तार।

पूर्व से लूट के आरोपी के विरूद्ध दिगर जिले में चोरी के दो और एनडीपीएस के एक अपराध पंजीबद्ध है।

गरियाबंद  – आज दिनांक 04.04.2025 को प्रार्थी रूपसिंह नेताम निवासी हरदी (कासरबाय) के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जिला सहकारी बैंक गरियाबंद से एक लाख रूपये नगद निकलवार कर अपने सायकल के हैण्डल में थैला के अंदर पैसा रख कर अपने घर जा रहा था। जो छिन्द तालाब के पास एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आकर प्रार्थी के सायकल को गलत तरिके से रोकते हुए गंदी-गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए सायकल के हैण्डल में रखे एक लाख रूप को लूट कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना गरियाबंद में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मामले की सूचना एवं गंभीरता को देखते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लूट के आरोपी की पतासाजी हेतु आसपास के थाना क्षेत्रों में पुलिस सक्रिय कर अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये। जिसके परिपालन में थाना गरियाबंद के आस-पास के थानों के द्वारा अपने-अपने थानों से पुलिस टीम भेज कर प्रार्थी के द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर अज्ञात आरोपी की पतासाजी किया गया। पतासाजी के दौरान पुलिस की सक्रियता से एक घण्टे के भीतर लूट के आरोपी को मालगांव पुल के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम संजय गौरिया पिता रासिद गौरिया उम्र 25 साल निवासी आदर्शनगर कबीरधाम का रहने वाला बताया। उक्त अरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 309(4),126(2),296,351(2), भारतीय न्याय सहिंता के अहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
लूट के आरोपी संजय गौरिया आदतन अपराधी है। जिसके विरूद्ध पूर्व में जिला धमतरी एवं बालोद में चोरी के दो प्रकरण और जिला बेमेतरा में एनडीपीएस एक्ट के एक मामला दर्ज है।

इस कार्यावाही में थाना गरियाबंद एवं थाना पाण्डुका पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।

*गिरफ्तार आरोपी* – संजय गौरिया पिता राशिद गौरिया उम्र 25 साल निवासी आदर्शनगर कबीरधाम जिला कबीरधाम।

Share.