Advertisement Carousel

    गरियाबंद। आज़ गरियाबंद स्थित ईदगाह मे ईद उल् फितर की नमाज अदा की गई इस दौरान नमाज शुरू हुईथी नमाज के सफ मे नमाज पढ़ने खड़े शिक्षक अय्यूब खान चक्कर खा कर गिर पड़े आनन फानन मे उक्त शिक्षक को परिजन अस्पताल तक उपचार के लियॆ लें गये जहा उनकी मौत  हों गई वहीं ईद की खुशियाँ शिक्षक के परिवार के लियॆ दुःख मे बदल गया।

    मरहूम अशरफ खान के छोटे बेटे और अब्दुल लतीफ भाई के छोटे भाई और मोहम्मद अरबाज खान, गुलाम खान के अब्बू जनाब मोहम्मद अय्यूब गुरुजी का आज तारीख 31.03.2025 को इंतेकाल हो गया है। कल तारीख 01.04.2025 को बाद नमाज जौहर गरियाबंद कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक किया जाएगा।

    Share.