Advertisement Carousel
    0Shares

    छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज छुरा में नये ब्लॉक पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति

    गरियाबंद(छुरा)। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज तहसील छुरा, जिला गरियाबंद के तत्वावधान में आदिवासी विकास परिषद भवन छुरा में शनिवार को बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक पदाधिकारियों को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया। अध्यक्ष बाबूलाल ध्रुव, उपाध्यक्ष चेतन ठाकुर, सचिव देवेश ठाकुर, महासचिव थानेश्वर कंवर, संरक्षक हेमलाल नेताम, और महिला प्रभाग की अध्यक्ष हेमलता ध्रुव को नियुक्ति दी गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिला संरक्षक छत्तरसिंग ठाकुर, जिलाध्यक्ष नीलकंठ ठाकुर, सचिव शीतल ध्रुव, और जिला मीडिया प्रभारी पुनितराम ठाकुर ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।