रायपुर। होली विशेष खबर।:-सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष पद से लेन देन विवाद के चलते इस्तीफा देने वाले फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने अपना इस्तीफा वापस लेकर चौंका दिया मनीष मिश्रा ने इस्तीफा को विरोधियों द्वारा फैलाई गयी अफवाह करार दिया है और कहा की फेडरेशन की मूल माँग वेतन विसंगति दूर कराना है क्रमोन्नति मिशन चला कर संगठन मे कुछ लोग फुट डाल रहे हमारी माँग सिर्फ वेतन विसंगति दूर कराना है पदोन्नति क्रमोन्नति नहीं वहीं मनीष मिश्रा ने इस्तीफा वापस लेकर नये कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राठौड़ को बर्खास्त करने की धमकी दी है वहीं कल और आज़ हुये घटनाक्रम के बाद फेडरेशन दो गुट मे बंट गया।
बुरा ना मानो आज़ होली है


