Advertisement Carousel
0Shares

सहायक संचालक अमित शुक्ला ने आज “धमधा “”के परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण

 

रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर शिक्षा मंडल के सहायक संचालक श्री अमित शुक्ला ने आज मंगलवार 11 मार्च को दुर्ग जिला के धमधा विकासखंड के ॐ साईं संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमधा के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया ।
इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर अच्छी सुरक्षा व्यवस्था, बैठक वयवस्था, प्रश्नपत्र वितरण और छात्रों के बैठने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान श्री शुक्ला ने बताया कि धमधा परीक्षा केंद्र मेनारायणी संस्कृत विद्यालय नंदनी और स्वामी सुजानन्द वैदिक गुरुकुल सगनी के बच्चे भी धमधा परीक्षा केंद्रों मे परीक्षा दे रहें है केन्द्राध्यक्ष श्री नवीन कुमार देवांगन के देख रेख मे परीक्षा संचालित है. जहा प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने परीक्षार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की कठिनाई के समाधान के निर्देश दिए।

श्री शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे संस्कृत विषय के प्रति अगले शिक्षा सत्र मे रूचि जागृत करने के लिए राज्य स्तर पर योजना बनाई जायेगी. ताकि अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिले. परीक्षा बहुत अच्छे संचालित करने के लिए राज्य और जिला स्तर पर सभी परीक्षा केंदो मे अच्छी व्यवस्था बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

श्री “”अमित शुक्ला”” आज धमधा ब्लॉक के बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया.आज मंगलवार दिनाक 11 मार्च 2025 को अचानक *ॐ साईं संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्या धमधा परीक्षा परीक्षा केंद्र* का निरीक्षण किये जहाँ पर परीक्षा बहुत अच्छे से संचालित पाया.