Advertisement Carousel
    0Shares

    गरियाबंद। आज़ महाशिवरात्रि के अवसर पर गरियाबंद के मरोदा स्थित विश्वप्रसिद्ध भूतेश्वरनाथ मंदिर मे मेला लगा है जिसमें प्रदेश भर से लाखों श्रद्धालु पुजा अर्चना  और दर्शन के लियॆ आते है इस मौक़े पर गरियाबंद नगर मे जगह जगह प्रसाद वितरण किया जा रहा वहीं श्रध्दालुओ के आवागमन सुविधा के लियॆ नगर के निजी स्कूल संचालक एंग्लो एंजल हायरसेकेंडरी विद्यालय के तरफ से  स्कूल बस को गरियाबंद से भूतेश्वरनाथ तक यात्रा के लियॆ यात्रियों को निःशुल्क पहुंचा रहे है।

    स्कूल संचालक के इस पुनीत कार्य की नगर मे प्रशंसा हों रही।