छत्तीसगढ़ समाचार

कुमरदा में मानस गायन प्रतियोगिता 8 व 9 फरवरी को ….. आयोजन का शानदार 34 वा वर्ष ….

कुमरदा में मानस गायन प्रतियोगिता 8 व 9 फरवरी को …..

आयोजन का शानदार 34 वा वर्ष ….

 

कुमरदा/छुरिया //-

तरुण मानस मंच कुमरदा व ग्रामीणों तथा व्यापारी वर्ग के संयुक्त तत्वावधान में 2 दिवसीय सस्वर मानस गायन व टीका प्रतिस्पर्धा का आयोजन आगामी 8 व 9 फरवरी को किया गया है। उक्त मानस गायन में राज्य के ख्यातिलब्ध मानस मंडलिया शिरकत करेगी।

जिसमे प्रमुख रूप से बिरझुटोला, मुड़पार, डोटोपार, सलियाटोला (महाराष्ट), आमदी, धमतरी, अर्जुन्दा, बिरकोनी महासमुंद खल्लारी, धौराभांटा, राजकट्टा, गुंडरदेही, डंडेसरा रायपुर, चारामा, कुरूद आदि मंडलिया भाग लेंगी।

प्रतिस्पर्धा में महिला व पुरूष वर्ग के लिये अलग अलग पुरस्कार की व्यवस्था आयोजन समिति के दुवरा की गई है। यह आयोजन विगत 34 वर्षों से अनवरत रूप से जारी है।

समिति के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद साहू ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील लोगो से की है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-56855").on("click", function(){ $(".com-click-id-56855").show(); $(".disqus-thread-56855").show(); $(".com-but-56855").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });