
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भारतपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा दिनांक 09.12.2024 को हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 की समय-सारणी जारी किया गया है जिसके अनुसार दिनांक 01.03.2025 से 28.03.2025 तक परीक्षा का आयोजन निर्धारित की गई है, जिसके फलस्वरूप विद्यार्थियों के अध्ययन में व्यवधान न हो इस हेतु कोलाहल नियंत्रण अधिनियम – 1985 की धारा 5 (1) (2), धारा – 6 एवं धारा 10 (2) के तथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन तथा नियंत्रण) नियम, 2000 में उल्लेखित प्रावधानों के साथ पठित भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 152 ( पूर्व में भारतीय दण्ड प्रक्रिय संहिता की धारा 133 ) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं डी. राहुल वेंकट, आई.ए.एस., जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ०ग०) द्वारा सम्पूर्ण मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर में दिनांक 30 जनवरी 2025 से 28 मार्च 2025 तक की अवधि में (अधिनियम की धारा 13 (1) में उल्लेखित ) अवसरों को छोड़कर अधिनियम की धारा 2 क, ख, एवं ग के अंतर्गत परिभाषित कोलाहल एवं समस्त ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पूर्ण समय के लिए प्रतिबंध लगाता हूँ ।
2/
उक्त आदेश का उल्लंघन अधिनियम की धारा 15 के अधीन दण्डनीय है ।
3/ उपरोक्त अधिनियम की धारा-2 घ की शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिनियम की धारा ( 7 ) के ‘प्रयोजन के लिए उपर्युक्त अवसरों पर सीमित अवधि के लिए अनुज्ञा देने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी को उनके स्थानीय क्षेत्राधिकारी अंतर्गत निहित अधिकारों की शक्तियों का प्रयोग करने हेतु सशक्त करता हू।


