
28 जनवरी को आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की तैयारी के लिए हुआ बैठक
————-
विकासखंड नवागढ़ के अंतर्गत संचालित संकुल केन्द्र धुरकोट में इस वर्ष 28 जनवरी को वार्षिकोत्सव सह छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होने वाला है। विदित हो कि विगत 2 वर्षों से जिला प्रशासन एवं नवागढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी की प्रेरणा से इस तरह के आयोजनों की एक नई परिपाटी शुरू हुई है, जिसका लाभ छात्रों के बहुमुखी व्यक्तित्व विकास को मिलता है। उक्त कार्यक्रम में सभी 7 प्राथमिक विद्यालय और 2 मिडिल स्कूल के छात्रों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम प्रात: 10:30 बजे से अनवरत शाम 04:30 बजे तक जारी रहेगी। कार्यक्रम के प्रभारी और संकुल केन्द्र धुरकोट के शैक्षिक समन्वयक मनींद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि, कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य का पद सुशोभित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को निमंत्रण दे दिया गया है और उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों को अपना आशीर्वचन प्रदान करने की मौखिक सहमति प्रदान की है। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मिशन समन्वयक राजकुमार तिवारी एवं श्री नवागढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री विजय कुमार लहरें जी रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्रीमती सुषमा स्वरूप एवं नवापारा सुकली के प्रधानपाठक श्री रामबिलास डाहरे के द्वारा की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विशेष आकर्षण में छात्रा इशिका यादव, और योगिता वैष्णव के साथ ही प्राथमिक शाला पचेड़ा के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नृत्य मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में प्रधानपाठकों की एक बैठक आयोजित करके कार्यक्रम में समय पर उपस्थिति और विद्यालयों के पूर्ण समय तक संचालन की व्यवस्था बनाए रखने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रधानपाठकों को दिए गए हैं।


