Advertisement Carousel

    महेन्द्र वैष्णव ने दावेदारी कर चुनाव अभियान का किया “श्री गणेश”

    जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 तुमड़ीबोड से पुरैना निवासी डोंगरगढ़ जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष महेन्द्र वैष्णव ने क्षेत्र के बिल्हारी ,रुवातला ,ठेकवा,कसारी, पेंड्री, खैरा, नवागांव आदि गांव मेंजनसम्पर्क कर चुनावी अभियान का आगाज किया।
    श्री वैष्णव पूर्व में डोंगरगढ़ जनपद के उपाध्यक्ष रहते हुए क्षेत्र में विकास के अनेकों काम कराए वे सोसायटी के अध्यक्ष रहते हुये क्षेत्रीय किसानों के हित मे कार्य किये, वे वर्तमान मे कृभको नई दिल्ली के प्रतिनिधि के साथ जिले में सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक का दायित्व सम्हाल रहे है।उनकी व्यवहार कुशलता, कार्य क्षमता को.क्षेत्र की जनता काफी सराहना कर रहे है. सरकार मे बड़े नेताओं की बीच उनकी पैठ होने से उनके निर्वाचित हो जाने से क्षेत्र मे विकास की गति पुनः रफ्तार पकड़ेगी।

    Share.