Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच ने किया आठवां वेतन आयोग का स्वागत….
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार का जताया आभार….

    रायपुर //-
    केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के घोषणा का छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
    संघ के प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि आठवां वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति थी। ऐसा लग रहा था कि यह आएगा कि नहीं लेकिन जैसा कि सरकार ने आठवां वेतन आयोग की घोषणा कर दी।
    इससे कर्मचारियों की चिंता दूर हो गई है। अब जब केंद्र सरकार के कर्मचारियों को आठवां वेतनमान मिलेगा तो स्वाभाविक रूप से देश के विभिन्न राज्यों में भी राज्य सरकारों के द्वारा आठवां वेतन आयोग का घोषणा किया जाएगा। निश्चित रूप से इसका लाभ सभी कर्मचारियों को मिलेगा।
    प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने कहा कि हर 10 वर्ष में कर्मचारियों के लिए नया वेतन आयोग का गठन होता है। इससे पूर्व 2016 में कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग बना था। उम्मीद है कि आठवां वेतन आयोग से कर्मचारियों के वेतन में 30 से 40 % की वृद्धि होगी। जिससे कर्मचारियों को महंगाई से निजात मिलेगा।
    जाकेश साहू ने राज्य सरकार से मांग की है कि अति शीघ्र राज्य सरकार भी आठवां वेतन आयोग का घोषणा करें जिसका लाभ राज्य के कर्मचारियों को मिलने लगेगा।
    “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा….
    …… अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने आठवां वेतन आयोग का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।