छत्तीसगढ़ समाचार

बड़ी खबर – Big Breaking News :- ———————————- आंदोलनरत बीएडधारी सहायक शिक्षकों की मांगे पूरी करने एवं इन्हें जेल से रिहा करने की मांग… शिक्षक संगठन ने आरएसएस, बीजेपी सहित सत्ता सरकार के तमाम नेताओं को लिखा खुला प्रार्थना पत्र….

बड़ी खबर –
Big Breaking News :-
———————————-

आंदोलनरत बीएडधारी सहायक शिक्षकों की मांगे पूरी करने एवं इन्हें जेल से रिहा करने की मांग…
शिक्षक संगठन ने आरएसएस, बीजेपी सहित सत्ता सरकार के तमाम नेताओं को लिखा खुला प्रार्थना पत्र….

रायपुर //-
आंदोलनरत बीएडधारी सहायक शिक्षकों की मांगे पूरी करने एवं इन पर हुए एफआईआर रद्द कर इन्हें तत्काल जेल से रिहा करने की मांग को लेकर शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू, पुरुषोत्तम शर्मा, महेश्वर कोटपरीहा एवं प्रदेश टीम ने राज्य में आरएसएस के प्रांत प्रमुख सर संघचालक डा. पूर्णेंदु सक्सेना, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर विधायक सुनील सोनी सहित प्रदेश के समस्त मंत्रीगण एवं भाजपा के तमाम आला नेताओं को खुला पत्र लिखा है। देखिए खुला पत्र :-

खुला प्रार्थना पत्र :-
————————
प्रति,
01) माननीय श्रीमान डा. पूर्णेंदु
सक्सेना जी,
सर संघचालक, आरएसएस,
छत्तीसगढ़ प्रांत छत्तीसगढ़।
02) माननीय श्रीमान नितिन नवीन जी,
प्रदेश प्रभारी, भाजपा,
छत्तीसगढ़ प्रदेश।
03) मान श्रीमान किरण सिंहदेव जी,
प्रदेशाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी,
छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई।
04) माननीय श्रीमान विष्णुदेव साय जी,
मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन,
रायपुर छत्तीसगढ़।
05) माननीय श्रीमान ओपी चौधरी जी,
वित्तमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन,
रायपुर छत्तीसगढ़।
06) माननीय श्रीमान बृजमोहन
अग्रवाल जी,
सांसद, रायपुर लोकसभा।
07) मंत्रिमंडल के समस्त
माननीय सदस्यगण,
छत्तीसगढ़ राज्य शासन।
08) समस्त जिलाध्यक्ष
भाजपा छत्तीसगढ़।
09) समस्त मंडल अध्यक्ष
भाजपा छत्तीसगढ़।
10) समस्त प्रदेश, जिला एवं
ब्लाक पदाधिकारीगण,
भाजपा, छत्तीसगढ़।
11) समस्त सदस्यगण,
भाजपा छत्तीसगढ़।

विषय :- *आंदोलनरत बीएड धारी सहायक शिक्षकों की मांगे पूरी करने एवं इन पर दर्ज एफआईआर रद्द कर इन्हें तत्काल जेल से रिहा करने हेतु।*

महोदय जी,
उपरोक्त विषयांतर्गत आपसे विनम्र आग्रह है कि कि राजधानी रायपुर स्थित धरना स्थल तूता में विगत बीस दिनों से आंदोलनरत बीएडधारी सहायक शिक्षकों की मांगों को पुरी की जाए। साथ ही इन पर दर्ज एफआईआर को रद्द कर इन्हें अभिलंब जेल से रिहा किया जाए।
महोदय जी, यह जानकारी विदित हो कि प्रदेश के लगभग 2900 बीएडधारी सहायक शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। अपनी मांगों या अधिकारों को लेकर आंदोलन करना सभी नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है, क्योंकि 20 दिनों तक आंदोलन करने, जल समाधि लेने एवं मुंडन होने के बाद भी इनकी मांगों को पूरी नहीं की गई है। इसलिए ये आंदोलनकारी शिक्षक अपने आप को नियंत्रित नहीं कर पाए।
जो कि ये नए शिक्षक है, छत्तीसगढ़ के नए युवा साथी है, ये कोई पेशेवर आंदोलनकारी नहीं है। इन्हें आंदोलन का किसी प्रकार का अनुभव भी नहीं है।इसलिए इन लोगो से चूक हुई है।
इन्होंने भाजपा कार्यालय का घेराव कर सड़क जाम का कार्य किया।निस्संदे इसके लिए परमिशन पहले लेना था परंतु इन्होंने परमिशन नहीं ली। यह भी बात सत्य है कि लंबे समय तक आंदोलन करने के बाद भी सरकार द्वारा इनकी मांगों को नहीं मानने से यह मानसिक रूप से विचलित और परेशान हुए।
चूंकि इनको नौकरी से बर्खास्त किया गया है।इसलिए ये शिक्षक परेशान होकर बीजेपी कार्यालय घेराव एवं सड़क पर चक्काजाम किए।
हालांकि यह समाधानिक रूप से गलत था। इस बात को हम मानते हैं। परंतु सरकार को यह भी सोचनी चाहिए कि इन बीएडधारी सहायक शिक्षकों की भर्ती सरकार द्वारा जारी नियमावली अनुसार ही हुई है। ये सभी छत्तीसगढ़ के बेटे बेटियां हैं। यहां के मजदूर किसानों के पुत्र पुत्रियां है। नियमानुसार शासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ही इनकी नौकरी लगी है।
ऐसे में तकनीकी त्रुटि या भर्ती नियमावली में संशोधन अथवा दिक्कतों के कारण इन्हें नौकरियों से बाहर निकलना कतई उचित नहीं है। क्योंकि इनके भी घर परिवार हैं, बाल बच्चे हैं, नौकरी के निकालने से कइयों की शादी टूट रही है, कइयों की सगाई टूट रही है।
इनको कई प्रकार की मानसिक परेशानी हो रही है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि इनके लिए विकल्प तलाशते हुए इन्हें नौकरी पर यथावत रखा जाए।
इन्हें विभागीय डीएड कराया जाए या विज्ञान सहायक के पदों पर मर्ज किया जाए या और कोई दूसरा विकल्प निकाला जाए। लेकिन इन्हें नौकरी से निकालना किसी भी सूरत में उचित नहीं है।
छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच एवं शिक्षक एलबी संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने सरकार से यह मांग की है कि राज्य के 2900 बीएड धारी सहायक शिक्षकों को तत्काल नौकरी में वापस लिया जाए। उनके मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए एवं उन पर दर्ज एफआईआर रद्द कर तत्काल इन्हें सेंट्रल जेल से रिहा किया जाए।

प्रतिलिपि –
1) माननीय श्रीमान मोहन भागवत जी,
सर संघ चालक,
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ।
2) माननीय श्रीमान नरेंद्र भाई मोदी जी,
प्रधानमंत्री,
भारत सरकार, नई दिल्ली।
3) माननीय श्रीमान अमित भाई शाह जी,
केंद्रीय गृहमंत्री,
भारत सरकार, नई दिल्ली।

From:-
*प्रदेशाध्यक्ष* – जाकेश साहू
*कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष* –
– परस राम निषाद
*प्रदेश उपाध्यक्ष* –
– नारायण रजक
– महेंद्र साहू
– सुरित नेताम

*प्रांतीय प्रवक्ता* – रंजित दुबे
– असरफ कुरैशी
– मेनका सिन्हा
*प्रदेश महामंत्री* – रचना गजभिये
– राजेश साहू
*संगठन महामंत्री* – हेमन्त जुरेशिया
– मनीष रजक
*व्यवस्थापक* – सरजू निर्मलकर

जिलाध्यक्षद्वय –
*पुरुषोत्तम शर्मा*
*परमेश्वर साहू*
*महेश्वर कोटपरहिया*
*महेंद्र टंडन*
*बरत राम रत्नाकर*
*निर्मल भट्टाचार्य*
*धन्नू साहू*
*उत्तम कुमार जोशी*
*आसिफ खान*
*ज्योति यादव*
*नरेश कोर्राम*
*विजय त्रिपाठी*
*यमन कोरकट्टा*
*अदिति भरतद्वाज*
*रजिया बेगम*
*विनय साहू*
*अभिषेक सेन*
*ऋतु वैष्णव*
*महेश पाठक*
*नरेंद्र भोयर*
*विष्णु द्वीवेदी*
*रोहन कोर्राम*
*रितेश शेट्ठी*

*प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य* –
उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह, जानकी देवांगन, अनिरुद्ध सिन्हा, नरेंद्र परतेती, मिना भदौरिया, अंजू नायक, रोहित साहू एवं मोहित पाठक।
“शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़”
(छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक/यूडीटी मंच)

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-55932").on("click", function(){ $(".com-click-id-55932").show(); $(".disqus-thread-55932").show(); $(".com-but-55932").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });