
गरियाबंद। गरियाबंद जिले में अजब गजब प्रभार का खेल चल रहा गरियाबंद सहायक आयुक्त गरियाबंद ने में पदस्थ मंडल संयोजक प्रदीप पटेल को पदोन्नति उपरांत मुख्यकार्यपालन अधिकारी दंतेवाड़ा बने वहीं मंडल संयोजक के रिक्त पद पर एकप्रभारी अधीक्षक जो सहायक शिक्षक है को मंडल संयोजक का प्रभार दिया गया है उक्त प्रभार के बाद प्रभार पर सवाल उठ रहे ब्लॉक में सीनियर शिक्षकों के रहते एक जूनियर और विभागीय जाँच झेल रहे सहायक शिक्षक को प्रभार देने से उक्त आदेश पर सवालिया निशान लगरहा।


