Advertisement Carousel

पेड़ से टकरा कर बाईक सवार युवक की हुई मौत

लैलूंगा थाना से बड़ी घटना निकलकर सामने आई है जिसमे बाईक सवार युवक की मौत हो गई है जानकारी अनुसार नोहर साय पिता रोहित उम्र 21 निवासी तिलाईदरहा अपने बाईक से गहिरा रोड में जा रहा था लगभग 2 बजे के आसपास नोहर साय की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई। चोट ज्यादा लगने के कारण नोहर की मौके पर मौत हो गई थी। लोगों ने घटना की सुचना 112 को दी गई जिस पर 112 टीम ने नोहर साय को हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने नोहर साय के मृत होने की पुस्टि किया गया लैलूंगा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है । प्रथम दृस्टिया पेड़ से टकराने से युवक की मौत होने का कारण दिखाई देता है

मौत का कारण अज्ञात है पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.

Share.