नगरी।शासकीय प्राथमिक शाला पाईकभाठा में स्मार्ट क्लास और पानी की कमी को दूर करने ट्यूबबेल क लोकापर्ण जनपद सदस्य श्रीमती राजिम साहू जी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती महेश्वरी ध्रुव जी brcc आर एल साहू जी smc अध्यक्ष श्रीमती संजना नेताम जी ग्राम पंचायत पाईकभाठा कें पंच गण श्री बीरेंद्र देवांगन जी श्रीमती मरकाम जी कश्यप जी पूर्व उपसरपंच हनीफ़ भाई जी शिक्षाविद घनानंद सोनवानी जी रूप सिंह ध्रुव जी की उपस्थिति में किया गया जनपद सदस्य निधि से 3लाख की राशि जनपद सदस्य श्रीमती राजिम साहू जी कें विशेष प्रयासों से जनपद सदस्य निधि से कार्य को कराया गया जिसके लिये शाला परिवार की ओर से श्रीमती राजिम साहू जी को कोटि कोटि धन्यवाद


