
गरियाबंद।गरियाबंद जिला मुख्यालय से लगभग 12किमी दूर देवभोग मार्ग पर उर्तुलीघाट में गिट्टी भरी हाइवा मोड़ पर बिगड़ी फंसी है जो की लगभग 2दिन हो गये वहीं संवेदनशील घाट होने के कारण दुर्घटना की आशंका है।
बिगड़ी हाइवा को यातायात पुलिस गरियाबंद ने आज स्थल पहुंच कर यातायात प्रभारी रामाधार मरकाम ने उर्तुलिघाट पहुंच कर फंसे हाइवा के आसपास रेडियम लगवाया और वाहन चालक को वाहन को जल्दी हटाने को बोला।


