Advertisement Carousel

 

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस जवनों का लिया जनरल परेड साथ ही किया गया बलवा ड्रिल अभ्यास

गरियाबंद:- आज दिनांक 22.11.2024 को पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के द्वारा जिले के पुलिस जवानों का जनरल परेड लिए। परेड के दौरान पुलिस जवानों का वेशभूषा निरीक्षण कर उच्चकोटि का वर्दी धारण करने वाले जवानो के उत्साहवर्धन हेतु प्रशंसा दिये साथ ही जवनों का परेड ड्रिल कराया गया। परेड के पश्चात् समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का बलवा ड्रिल अभ्यास कराया गया।

Share.