
बस्तर संभाग अंतर्गत वारंटी अवधि में सुधार कार्य नही करने वाली इकाईयों पर क्रेडा सी.ई.ओ.ने लिया एक्शन
29 इकाईयों को जारी किये गये नोटिस
रायपुर। क्रेडा द्वारा लगभग 01 लाख 60 हजार सोलर पंप सौर सुजला योजना से तथा अन्य 40 हजार सौर संयंत्रों की स्थापना अन्य योजनाओं के माध्यम से किया गया है। इन संयंत्रों के वारंटी अवधि में खराब होने पर संबंधित स्थापनाकर्ता इकाईयों द्वारा निविदा के शर्तानुसार सुधार कार्य किया जाना होता है। किन्तु यह देखा जा रहा था कि कतिपय इकाईयों द्वारा वारंटी अवधि में संयंत्रों के सुधार में कोताही बरती जा रही थी, जिसके वजह से क्रेडा द्वारा स्थापित बहुत से संयंत्र अकार्यशील अवस्था में चले गये थे। क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा द्वारा इस विषय को बेहद गंभीरता से लेते हुए बस्तर संभाग के कांकेर, कोण्डागांव, जगदलपुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर अंतर्गत वारंटी अवधि में 142 नग संयंत्रों में सुधार नही करने वाली 29 इकाईयों को नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस के माध्यम से ऐसी लापरवाही इकाईयों को 07 दिवस का अंतिम अवसर देते हुए लेख किया गया है कि यदि निर्धारित समय-सीमा में संयंत्रों में सुधार नही किया जाता है तो उनके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी। जिन इकाईयों को नोटिस जारी किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:- M/s. Avni Traders, Chartered Engineering & Trading Enterprises, Durgesh Solar Agency, enArka India Pvt. Ltd., Greenworld Solarwares Pvt. Ltd. & KSL Clantech, Greensol Renewal Power Pvt. Ltd., Gupta Agro Implements, Kisan Solar Agency, Laxmi Agency, Levant Solar Pvt. Ltd., Madnani Engineerings Works, Meera & Ceiko Pumps (P) Ltd., Naviya Technologies Renewables Private Limited, Novus Green Energy Systems Ltd., Progressive Agrotech & Span Pumps, Rawmate Solutions, RBP Renewable (India) Pvt. Ltd., Red Sun Solar Energy Pvt. Ltd., Shree Shankar Machinery Stores, Solar Aqua Solutions, Solar Solutions, Span Pumps Pvt. Ltd., Specality Products, Unique Associates & Novus Green Energy Pvt. Ltd., Yellow Enterprises Solutions, Agni Power & Electronics Pvt. Ltd., Unique Associates, Arvez Energy Pvt. Ltd., Vinayak Traders
क्रेडा सीईओ श्री राणा द्वारा क्रेडा के माध्यम से स्थापित संयंत्रों की कार्यशीलता में सुधार हेतु नित दिन नये प्रयास किये जा रहे हैं, जिसकी वजह से क्रेडा द्वारा स्थापित संयंत्रों की कार्यशीलता में दिन-ब-दिन सुधार हो रहा है एवं क्रेडा द्वारा स्थापित किये जा रहे संयंत्रों पर प्रदेश के रहवासियों तथा क्रेडा के द्वारा स्थापित संयंत्रों के उपयोगकर्ताओं का भरोसा बढ़ रहा है, जो कि सोलर के क्षेत्र में प्रदेश में एक सुनहरे भविष्य तथा अच्छे दृष्टिकोण का संकेत है।


