धुरकोट संकुल में शीतकालीन प्रतियोगिताओं का हुआ आगाज
—————–
संकुल केन्द्र धुरकोट में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 नवंबर से 15 जनवरी तक होने वाले संकुल स्तरीय विभिन्न शैक्षणिक, सह शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे के मुख्य आतिथ्य में प्राथमिक शाला बावलीपारा पचेड़ा के खेल ग्राउंड से किया गया। इस अवसर पर नवागढ़ बी ई ओ विजय लहरे ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा व बच्चों को अपने हाथों से केक खिलाया। संकुल के समस्त प्रधानपाठकों को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी खेलो में भाग लेने, खूब मन लगाकर पढ़ाई करने, गणित के प्रश्नों को ज्यादा से ज्यादा हल करने, नवोदय विद्यालय परीक्षा में चयनित होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दो खेल 100 मीटर दौड़ और लंगड़ी दौड़ खेल खिलाया। आज के खेलों में 100 दौड़ में प्राथमिक शाला पचेड़ा के छात्र आर्यन और लंगड़ी दौड़ में प्राथमिक शाला नवापारा की छात्रा कु मेघा सूर्यवंशी प्रथम स्थान पर रही।
इस अवसर पर संकुल शैक्षिक समन्वयक मनींद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी स्तर के बच्चों के लिए संकुल केंद्र धुरकोट में आयोजित होने वाले इन शीतकालीन प्रतियोगिताओं का आयोजन 6 नवंबर से 15 जनवरी के मध्य किया जाएगा। आयोजित होने वाले इन प्रतियोगिताओं में कई खेल जैसे कुर्सी दौड़, फुगड़ी, 100 मीटर दौड़, लंगडी दौड़, गोला फेक, तवा फेक, चम्मच दौड़, जलेबी दौड़, निबंध लेखन, लोक गीत गायन, रंगोली और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएं प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए ठीक इसी प्रकार से पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़, बोलेगा बचपन, शतरंज, भाषण प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं हायर सेकेंडरी स्तर पर कक्षा 9 वी से लेकर के कक्षा 12 वीं तक के बच्चों के लिए भी पृथक – पृथक प्रतियोगिताएं जैसे 100 मीटर दौड़, रिले रेस, भाषण, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। संपूर्ण खेल कार्यक्रमों के समापन अवसर पर संकुल केन्द्र धुरकोट में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहने वाले बच्चों को जिला स्तर के सम्माननीय अतिथिजनों के कर कमलों से मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में पेन व प्रमाण पत्र संकुल केन्द्र धुरकोट के शालेय प्रांगण में प्रदान किया जाएगा। आज के आयोजन में धुरकोट संकुल की संकुल प्राचार्य महोदया श्रीमती सुषमा स्वरूप, समस्त प्रधानपाठक श्रीमती गोदावरी बिजय, श्रीमती उमा मानिकपुरी, श्री जवाहर यादव, श्री बिजेंद्र सिंह, श्रीमती सबीना लकड़ा, श्रीमती ललिता सिंह कामले, श्री संजीव राठौर, श्री रामबिलास डाहरे, श्रीमती सुषमा उपाध्याय, शैक्षिक समन्वयक मनींद्र कुमार पाण्डेय, श्री असीम धर दीवान, सतीश भार्गव, श्रीमती रूखमणि देवांगन, श्रीमती चंद्रकिरण शर्मा उपस्थित थे। इस दौरान प्राथमिक स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले बच्चों को नवापारा के प्रधानपाठक श्री राम बिलास डाहरे के तरफ से विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा भी की गई। इस अवसर पर नवागढ़ BEO ने शाला परिसर में बादाम के पौधे का भी रोपण किया।


