Advertisement Carousel

गैर शिक्षकीय कार्य के दौरान फ्लैक्सी लगाते करंट से जान गवाने पर शिक्षक समाज मे गहरी शोक….
एक करोड़ के मुआवजे की मांग – ऋषि राजपूत

सारंगढ/बिलाईगढ –
जिले मे राज्योत्सव की तैयारी के दौरान बैंनर लगाने स्टाल सजाने के कार्य करते समय शिक्षक (संकुल समन्वयक ) भगत पटेल की करंट से मृत्यु हो जाने पर शिक्षक नेता ऋषि राजपूत ने कहा कि यह दुखद है कि शिक्षक गैर शिक्षकीय कार्य के दौरान करंट से मृत्यु को प्राप्त हुआ है।
बैनर पोस्टर लगाना स्टाल सजाना शिक्षक का कार्य नही है। शिक्षक सिर्फ पढाने के लिए प्रशिक्षित है। गैर शिक्षकीय कार्य से शिक्षा ब्यवस्था पर बुराअसर पढ रहा है। स्व भगत पटेल सर की मृत्यु पर उन्होने गहरा शोक व्यक्त कर शासन से एक करोड मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को बिना देरी किए अनुकंपा नियुक्ती की मांग की है।

Share.