गरियाबंद

डीईओ गरियाबंद ने डीपीआई के निर्देश का खुला उलंघन कर शिक्षक विहीन स्कूल की जगह एकल शिक्षकीय शाला में कर दी पदस्थापना ,काउंसिलिंग में विकल्प चयन की जगह कम स्कूल दिखा कर शिक्षकों को किया बाध्य

डीईओ  गरियाबंद  ने डीपीआई  के गाइडलाइन  के विपरीत दे दी पदोन्नति  में पदस्थापना ,शिक्षक विहीन स्कूल आज भी शिक्षक विहीन रहे


गरियाबंद। गरियाबंद प्राथमिक प्रधान पाठक पदस्थापना काउंसिलिंग में जमकर अनियमितता  बरतते हुये डीईओ ने चहेते शिक्षकों से लेनदेन कर एकल शिक्षकीय शालाओं में पदस्थापना कर दी गरियाबंद ब्लॉक की  शालाएं जो शिक्षक विहीन थी वो आज भी शिक्षक विहीन ही रही काउंसिलिंग के लियॆ डी पी आई के द्वारा जारी निर्देश दिनांक 7-11-2022 के कंडिका क्रमांक 2 व 3 में स्पष्ट निर्देश है की शिक्षक विहीन शालाओं में पहले पदस्थापना करने के बाद ही या पूर्ण कराने के बाद ही एकल शिक्षकीय शालाओं में पदस्थापना की जाए परंतु शिक्षक विहीन शालाओं में पदस्थापना कराए बिना एकल शिक्षकीय शाला में पदस्थापना दी गई है जो नियम विरुद्ध है गरियाबंद ब्लॉक की एकल शिक्षकीय शाला कुकरार जिसकी दर्ज संख्या 28है काउंसिलिंग में प्रदर्शित की गई जबकि देवपरसूली दर्ज संख्या 37व बिंद्रानवागढ़ 29 को नहीं प्रदर्शित की गई जो कुकरार से दर्ज संख्या में अधिक है गरियाबंद ब्लॉक के 36रिक्त शालाओं में सिर्फ 06शालाओं को प्रदशित कर पदस्थापना लेने बाध्य किया गया जबकि काउंसिलिंग का मतलब ही विकल्प चयन होता है बाध्यता नहीं । जो की नियम विरुद्ध कार्य हुआ है।

वहीं डीईओ सारस्वत की मनमानी व दो शिक्षकों से  लेन देन   के चलते  मन माफिक शाला दिखा कर फायदा पहुंचाने के चलते दो एकल शिक्षकीय स्कूल में पदस्थापना देकर ब्लॉक के शिक्षक विहीनतीन शाला में पदस्थापना नहीं हो पाई।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-53889").on("click", function(){ $(".com-click-id-53889").show(); $(".disqus-thread-53889").show(); $(".com-but-53889").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });