Advertisement Carousel

फेडरेशन जांजगीर-चंपा के ब्लॉक इकाई बलौदा ,द्वारा दिवंगत सहायक शिक्षक को दी गई संवेदना राशि

बलौदा विकासखंड के सहायक शिक्षक श्री अजय कुमार साव का स्वर्गवास दिनांक 01/10/2024 को हो गया था,वे प्राथमिक शाला प्राथमिक. शाला. खोहा .में पदस्थ थे,उनका गृह ग्राम जर्वे ( हरदी) में उनका दशगात्र कार्यक्रम दिनांक 10. 10.2024 संपन्न हुआ शिक्षक फेडरेशन के साथ जुड़े हुए थे, फेडरेशन के सभी गतिविधियों में वह अपनी सहयोग व उपस्थित देते रहते थे,

सहयक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई बलौदा, के तत्वाधान में श्री रविंद्र राठौर जी जिला अध्यक्ष के मार्गदर्शन में संवेदना राशि ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा इकट्ठा किया गया, जिसमें कुल 20250 ₹ की सहयोग राशि फेडरेशन के द्वारा शोक संतृप्त परिवार में उनकी धर्म पत्नी जी को प्रदान किये, ब्लॉक के शिक्षकों ने बहुत मानवता पूर्ण कार्य किया है, यह भेंट राशि उस विपत्ति काल में शोकाकुल परिवार से मिलने का एक औपचारिक माध्यम है, श्री रविन्द्र राठौर ( जिला अध्यक्ष ) ने एक विचार प्रकट करते हुए कहा कि , शोकाकुल परिवार के हर दुख में हम आपके साथ हैं, और जहां पर भी आपको संगठन की आवश्यकता होगी वहां पर हम आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे, साथ ही साथ उन्होंने दिवगंत शिक्षक की पत्नी को जब संवेदना राशि दिया गया तो फोटो लेने से मना कर दिया, और कहा कि सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, जब भी संवेदना राशि देगा तब किसी भी प्रकार से फोटो नहीं खिंचवाना है,

 

इस विपरीत परिस्थिति में परिवार को भगवान संभल प्रदान करें एवं स्वर्गीय श्री अजय साव जी को श्री हरि अपने चरणों में स्थान दें,

संवेदना राशि प्रदान करने के लिए संगठन के पदाधिकारी रविंद्र राठौर, दिनेश तिवारी, विवेक राठौर , रामस्वरूप साहू,धनसाय साहू, नटराज साहू,संगीता सोनी, राजेश बरेठ,देवेंद्र पांडे, राजीव साहू, उत्तीर्ण दुबे ने उपस्थित होकर, फेडरेशन के सदस्य और परिवार के बीच दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित किया,
ब्लॉक इकाई- बलौदा के शिक्षकों द्वारा बहुत ही सकारात्मक कार्य जब से संगठन बना है, तब से किया जाता है, कोई भी शिक्षक के साथ ऐसी घटना घटती है तो पूरा शिक्षक परिवार एकजुट होकर उनकी सहायता करता रहेगा

Share.