Advertisement Carousel

सफाईकर्मी का पुत्र ने जिले में हासिल किया प्रथम स्थान

गरियाबंद। आदिवासी बालक आश्रम धवलपुर के 6वीं का छात्र चित्रांशू कुमार ठाकुर ने जवाहर उत्कर्ष विद्यालय परीक्षा में गरियाबंद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है चित्राशु ठाकुर के पिता मोहर सिंह ठाकुर प्राथमिक शाला बिंद्रानवागढ़ में स्वीपर के पद पर काम कर रहे है चित्रांशु ठाकुर की सफलता पर आदिवासी बालक आश्रम धवलपुर के प्रधान पाठक श्रीमती लोमवती यादव ,अधीक्षक दुर्योधन मरकाम ,सहायक शिक्षिका मीनाक्षी सेन सहित माता पिता ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Share.