Advertisement Carousel

सेवानिवृत्त शिक्षक से रुपये छीनने के मामले में तीन गिरफ्तार

बसखारी (अंबेडकरनगर)। सेवानिवृत्त शिक्षक से 50 हजार रुपये छीनने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से छीने गए 50 हजार में से 49 हजार रुपये बरामद किए।
मालूम हो कि एक दिन पहले मंगलवार को महमूदपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बैंक ऑफ बड़ौदा से दो लाख रुपये निकालकर घर जा रहे थे। बैंक के निकट ही बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया। साथ ही जेब से 50 हजार रुपये निकालकर तीनों भागने लगे। इसमें से एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया था। जिसकी पहचान करिया के निवासी शाहपुर जलालपुर के रूप में हुई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरे घटनाक्रम से पुलिसकर्मियों ने युवकों की पहचान की। जानकारी मिली कि फरार दोनों आरोपी गोलपुर मोड़ के पास खड़े हैं। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान कमलेश व किशुन निवासी शाहपुर जलालपुर के रूप में हुई। आरोपियों के पास से कुल 49 हजार रुपये बरामद हुए। एसओ संतकुमार सिंह ने बताया कि तीनों को जेल भेज दिया गया।.

Share.