
केसीजी में पूरी पारदर्शिता के साथ प्रधान पाठक काउंसलिंग हुआं सम्पन्न
खैरागढ़। दशको बाद सहायक शिक्षक एल बी को अक्टूबर 2022 में प्राथमिक प्रधान पाठक का अवसर मिला था फिर भी सैकड़ों की संख्या में प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक का पद रिक्त था फिर दो साल बाद आज प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति के लिए काउंसलिंग आज दिनांक 31.08.2024 को बहुत ही स्पष्ट और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने कहा कि पहली बार किसी जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रमोशन के दो दिन पहले रिक्त स्कूलों के नाम को सार्वजनिक किया जिससे अभ्यर्थीयो को जगह चुनने में आसान हुई एवं शिक्षकों ने भी डीईओ के इस पहल को सराहा ,कुल 83 पदों के लिए 83 अभ्यर्थी को बुलाया गया था जिसमें काउंसलिंग में 78 अभ्यर्थीयो ने भाग लिया उसमें से 6 अभ्यर्थी असमती प्रस्तुत किया और 5 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा, चयनित अभ्यर्थियों को 7 सितंबर तक पंदाकन शाला में ज्वाइन करना होगा और तो और पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया के होते तक एक एक अभ्यर्थी का पूरा विडियोग्राफी किया गया जिसमें शिक्षकों की सबसे बड़ा संगठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन केसीजी जिला अध्यक्ष रामलाल साहू एवं साथियों ने श्री लाल जी द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी केसीजी का आभार व्यक्त किया उक्त काउंसलिंग में केसीजी कलेक्टर प्रतिनिधि, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज के साथ खैरागढ़ बीईओ सुश्री नीलम सिंह राजपूत, छुईखदान बीईओ श्री रमेन्द्र डड़सेना, एपीसी आत्मा राम साहू, कन्हैया पटेल एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिक वर्ग शामिल रहा


