Advertisement Carousel

लापरवाही मे गई नवजात शिशु क़ी जान मामले को लेकर परिजन जनदर्शन गरियाबंद पहुचे

गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा में नवजात शिशु क़ी मृत्यु को लेकर पीड़ित परिवार ने जनदर्शन गरियाबंद में शिकायत क़ी

पूरा मामला गरियाबंद जिले के छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा का हैं ।

जहां पीड़ित परिवार का आरोप है कि डाक्टरों की लापरवाही के चलते गर्भवती महिला को इंजेक्शन एवं बांटल लगाने के पश्चात कुछ घंटे के बाद पेट में ही बच्चे का मृत हो गया था।

पीड़ित महिला का नाम नीराबाई कमार पथर्री फिंगेश्वर वर्तमान निवासरत छुरा

पीड़ित परिवार ने बताया इस प्रकार क़ी घटना छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा में और हुआ था. एक ही गांव, वह भी कमार जाती का था.यह छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा क़ी दूसरी घटना है।

पीड़ित परिवार ने कहा कि जनदर्शन में कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

हमें न्याय नही मिलता है तो अपने पुरे परिवार को लेकर प्रदर्शन मे बैठेनें क़ी बात कही

Share.