Advertisement Carousel
    0Shares

    गरियाबंद।गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के 59 पदोन्नत प्रधान पाठकों की लंबित पदस्थापना के निराकरण कर पदस्थापना देने 23अगस्त को गरियाबंद में कल काउंसिलिंग आयोजित है काउंसिलिंग के जरिये इच्छित रिक्त शालाओं में पदस्थापना मिल सकेगी जिला शिक्षाअधिकारी गरियाबंद ने इन प्रधानपाठकों को एकल शिक्षकीय शालाओं में पदस्थापना देंगे नियमानुसार  शिक्षक विहीन एकल शिक्षकीय शालाओं की सूची प्रदर्शित की जाएगी जहा से सुविधानुसार शालाओं का चयन करेंगे।

    काउंसिलिंग 11बजे आत्मानंद हिन्दी मीडियम हाईस्कूल गरियाबंद में  होगी।