Advertisement Carousel

केंद्रीय राज्य मंत्री से पवन सम्मानित

मनेन्द्रगढ! भीतर हौसला हो और कुछ करने की लगन हो तो शरीर की अक्षमता भी वरदान बन जाती है -यह साबित किया है एमसीबी जिले के दिव्यांग शिक्षक पवन दुबे ने,। पवन को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं जिला कलेक्टर एवं प्रशासन के विशिष्ट अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में बेहतर शाला प्रबंधन, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास एवं उत्कृष्ट जन भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया। यह पहला अवसर है जब एमसीबी जिले से किसी दिव्यांग शिक्षक को उसकी कार्य क्षमता एवं शाला प्रबंधन का मूल्यांकन कर उसे सार्वजनिक समारोह में सम्मानित किया गया है। चैनपुर ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रधान पाठक पवन की रुचि एवं समर्पण को देखते हुए मनेद्रगढ़ की समाजसेवी स्वयंसेवी संस्था -वी क्लब, पतंजलि योग समिति सहित सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर चंदन केवट ने पूरे शैक्षणिक सत्र में सहयोग देने की घोषणा की है । पवन दुबे की शैक्षणिक प्रबंधन को देखते हुए विद्यालय के लिए विशेष सुविधा देने की घोषणा के लिए अन्य समाज सेवी व्यक्तियों ने भी सहयोग की घोषणा की है।

Share.