Advertisement Carousel
    0Shares

    युक्ति युक्त करण के पूर्व संलग्नीकरण ,समाप्त करे,सरकार।
    फर्जी तरीके से नियुक्त शिक्षकों के विरुद्ध बर्खास्त कर एफ आई आर करें।
    रायपुर। सभी हायर सेकंडरी ,हाई स्कूल को आहरण संवितरण,का अधिकार दे शिक्षा विभाग।
    कला, विज्ञान समूह के शिक्षको के अंतर को दूर करने ठोस उपाय निकाले शिक्षा विभाग। स्थानांतरण पर रोक रहेगा या शिक्षा विभाग को स्थानांतरण से मुक्त रखेगा स्थिति स्पष्ट हो ।
    गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों व शिक्षको के युक्ति युक्त करने समय बध्द क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी किया है ।जारी निर्देश अनुसार कम दर्ज संख्या वाले स्कूलों को पास के स्कूल में मर्ज कर पदस्थ शिक्षकों को जिला के भीतर समायोजन करने का प्रावधान किया हैं ।
    पूर्व डॉ रमन सिंह की सरकार ने 2900 विद्यालय को बंद किया और वर्तमान में लगभग 4400 विद्यालय बंद करने की बात सामने आई है । ऐसी स्थिति में बंद विद्यालय के शिक्षक को जिला ,संभाग स्तर पर एकल व शिक्षक विहीन विद्यालय में पदस्थ कर मर्ज करेंगी ।
    विद्यार्थियों और शिक्षकों के मर्ज के क्या प्रदेश में स्थानांतरण शुरू नहीं होंगी ,क्या राजनीतिक सलंगनिकरण नहीं कि जायेगी ,कला विज्ञान के बीच समानता के लिए नई भर्ती प्रक्रिया शुरू कर फिर वहीं स्कूल जो शहर के समीप सिफारिश के आधार पर पदस्थापना नहीं होंगी ,
    गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने ऐसे कई मुद्दों को सामने लाया हैं जिसके निराकरण के बाद ही युक्ति युक्त करण करने की मांग की हैं ,युक्ति युक्त करण में एक ही कैंपस में लग रहे प्राथमिक मिडिल हाई या हायर सेकंडरी स्कूल को प्राचार्य के नियंत्रण में लाकर शिक्षा की गुणवत्ता की बात कहीं हैं ,परन्तु प्रश्न यह उठता है कि उक्त विद्यालय में नियंत्रण व अनुशासन प्राथमिक व मीडिल का बी ई ओ के पास तथा हाई हायर सेकंडरी स्कूल का नियंत्रण प्राचार्य के पास है ,ऐसी स्थिति से निपटने व प्राचार्य beo के बीच टकराव को रोकने सभी हाई व हायर सेकंडरी स्कूल को डी डी ओ आहरण सवीन्तरण नियंत्रण ,अनुशासन का अधिकार तत्काल प्रभाव से दिया जाय।ज्ञात हो एक विकास खंड में 5 से सात विद्यालय में ही ddo की पावर है ।
    साथ ही सरकार अभी युक्ति युक्त करने की बात कहीं हैं ,इसके तत्काल बाद पुनः पदोन्नति , नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करेंगी ,राजनीति एप्रोच के आधार पर पुनः शहर व मनचाहे जगह पर सलंगनिकरण करेंगी।स्थानांतरित करने की कार्यवाही होंगी ।
    अतः संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ने शिक्षा विभाग को युक्ति युक्त करण के पूर्व ,स्थानांतरण ,सलंगनिकरण ,प्रमोशन ,फर्जी भर्ती ,प्रमोशन को नहीं होने की गारंटी व कार्ययोजना तैयार कर जिम्मेदारी तय कर समय सीमा से निपटारे का भरोसा दिलाये फिर युक्ति युक्त करण की कार्यवाही प्रारंभ की जाय ।