– विभागीय प्रताड़ना –
==========================
आन लाइन छुट्टी का आदेश सहित शिक्षा विभाग के नाना प्रकार के आदेश और तरह तरह के ढोंग ढकोसला के कारण आज राज्य का एक एक शिक्षक मानसिक रूप से प्रताड़ित और परेशान हो रहा है।
इससे राज्य सरकार के प्रति प्रदेश के एक लाख अस्सी हजार शिक्षको में भारी नाराजगी फैल रही है।
इन सभी चीजों के लिए शिक्षकों जिम्मेदार कौन है यह एक प्रश्न है जबकि आज इतने कर्मचारी संगठन बन चुके हैं!
➡️ जब तक साझा मंच बनाकर सभी संघ एक मंच में आकर इन सभी चीजों का जमीन में उतरकर विरोध नहीं करेंगे तब तक कुछ नहीं होगा….
➡️ टुकड़े टुकड़े विभिन्न गुटों में बंटे रहने से कुछ नहीं होगा…. सभी आम साथी इसके लिए आगे आए और साझा मंच बनाकर एक सधी हुई रणनीति बनाएं…. और मिलकर इन गलत चीजों का विरोध करें….
➡️ आप जिस किसी भी संघ संगठन में है वह किसी विषय का मुद्दा नहीं है लेकिन बड़ी लड़ाई के लिए सभी को इकट्ठा होना जरूरी है!
..
➡️ *जब तक साझा मंच नहीं तब तक समस्या का हल नहीं…..*
👉🏻 आप और हम सबकी भलाई साझा मंच में ही है….
From –
भूपेंद्र सिंह बनाफर प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ


