Advertisement Carousel
    0Shares
    कलेक्टर श्री अग्रवाल की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न
    अधिकारी-कर्मचारी से संबंधित समस्याओं के निपटारा के लिये संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश  

    गरियाबंद 02 अगस्त 2024/ अधिकारी-कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के संबंध में कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिला स्तरीय इस बैठक में जिले के अधिकारी- कर्मचारियों एवं शिक्षकों के विभिन्न संघों ने शासकीय सेवकों की विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों को कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने संगठनों द्वारा प्रस्तुत सभी मांगो, समस्याओं और सुझावों को नियमानुसार  निराकृत करने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों के समस्याओं के प्राथमिक स्तर पर ही निराकरण करने सभी जिला अधिकारियों को अपने- अपने विभाग में परामर्शदात्री बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों संघ के सदस्यों को शासकीय सेवा के दौरान कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन के लिए अपने संघ के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारियों से अपील करने की बात कही। इस दौरान बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश गोलछा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र चन्द्राकर सहित अधिकारी-कर्मचारियों के विभिन्न संघों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
    परामर्श दात्री समिति की बैठक में संघ के सदस्यों ने समयबद्ध तरीके से शासकीय आवासों के आवश्यक मरम्मत एवं रंग-रोगन, पेंशन प्रकरणों का समय पर निराकरण, अवकाश प्रकरणों, अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण एवं कर्मचारियों के आवश्यकतानुसार विभागीय परीक्षा आयोजित करने के संबंध में मामले को कलेक्टर के समक्ष रखा। साथ ही विभाग में लिपिकों के कार्य विभाजन में समय अंतराल पश्चात रोटेशन करने की भी जरूरत बताई। इससे कार्यालय के सभी कर्मचारी सभी प्रकार के कार्यो के लिए कुशल होंगे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी संघों से सदस्यों की समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुनकर निराकरण करने के निर्देश बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिये।

    बैठक में संयुक्त कलेक्टर राजेंद्र कुमार गोलछा भी शामिलरहे।

    वहीं कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि मंडल में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला संयोजक प्रदीपवर्मा,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एमआर खान,  लिपिकवर्ग कर्मचारी संघ के जिलाअध्यक्ष पन्ना लाल देववंशी,शिक्षक संघ के प्रतिनिधि शामिल रहे।