Advertisement Carousel
0Shares

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संगठन व्याख्याता, शिक्षक व सहायक शिक्षक एल.बी. संवर्ग के 27000 से अधिक स्थानांतरण से वरिष्ठता प्रभावित होने को लेकर पुनः लामबंद हो रहे है जो कि सामान्य प्रशासन विभाग के नियम 1961 संशोधित नियम 1998 के कंडिका 12 (2) (ख) के अनुसार प्रावधान कर वरिष्ठता गणना करते हुए प्राचार्य शिक्षक व व्याख्याता में पदोन्नति करने की मांग करते हुए माननीय विधायक महोदय अकलतरा श्री राघवेंद्र सिंह जी को सामान्य प्रशासन विभाग के नियमानुसार प्रथम नियुक्ति तिथि वर्ष से वरिष्ठता निर्धारण करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान दिए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया । विधायक महोदय के साथ सकारात्मक चर्चा हुई। ज्ञापन सौपने के लिए श्रवण कुमार साहू, मनेन्द्र मिरी, दिलीप साहू, कृष्ण पाल सिंह, कमल केशरवानी, रामलाल मरावी, हेमचरण सिदार जी , एवम अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।