Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    फेडरेशन जांजगीर-चंपा के ब्लॉक इकाई बम्हनीडीह,द्वारा दिवंगत शिक्षक( प्रधान पाठक) परिवार को दी गई संवेदना राशि

    बम्हनीडीह विकासखंड के शिक्षक सत्य प्रकाश राठौड़ का देहवसान 04/07/2024 दिनांक को हो गया था, सत्य प्रकाश राठौड़ जी प्राथमिक शाला दर्री के प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक थे,उनका गृह ग्राम कोसमंदा चंपा में उनका दशगात्र कार्य संपन्न हुआ

    श्री सत्य प्रकाश राठौड़ जी का प्रथम नियुक्ति ग्राम दुरपा के मिडिल स्कूल में हुआ था युक्तियुक्तकरण के तहत उनका स्थानांतरण ग्राम दर्री प्राथमिक शाला दर्री में हुआ था जब से हमारे संगठन का निर्माण हुआ है तब से श्री सत्य प्रकाश राठौड़ जी सहायक शिक्षक फेडरेशन के साथ जुड़े हुए थे, फेडरेशन के सभी गतिविधियों में वह अपनी सहयोग व उपस्थित देते रहते थे

    हमेशा संगठन के कार्यों में अपनी भूमिका पूर्ण रूप से निभाते थे दिव्यांग होने पर भी उन्होंने हमें कभी महसूस नहीं होने दिया और संगठन के सभी बैठकों में लगभग उपस्थित रहते थे

    पहले प्राथमिक शाला दर्री में वे सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ थे लेकिन जब फेडरेशन में वे जुड़े तब उनको लाभ मिला प्रधान पाठक पद के रूप में वे दर्री के प्राथमिक शाला में ही प्रधान पाठक नियुक्त हुए और उन्होंने अपने कार्य को बहुत ही सरलता से सहजता से पूर्ण करते थे
    ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे की कोई भी व्यक्ति उन्हें कुछ भी कहे बोले कभी भी उन्होंने किसी की बातों का बुरा नहीं माना

    आज वह हमारे बीच नहीं रहे उनकी कमी को तो पूरा नहीं किया जा सकता परंतु उनके परिवार को संबल प्रदान करने के लिए हमारे सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई बम्हनीडीह के तत्वाधान में श्री रविंद्र राठौर जी जिला अध्यक्ष के मार्गदर्शन में संवेदना राशि ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा इकट्ठा किया गया, जिसमें कुल 33 200 की सहयोग राशि फेडरेशन के द्वारा स्व.सत्य प्रकाश राठौर जी की धर्मपत्नी श्रीमती ईश्वरी राठौर जी को प्रदान किये, ब्लॉक के शिक्षकों ने बहुत मानवता पूर्ण कार्य किया है, यह राशि उस विपत्ति काल में एक तुच्छ भेंट है

    जो उन्हें ज्यादा नहीं तो कुछ तो सहयोग अवश्य मिलेगा

    इस संसार में धन के बगैर कोई भी कार्य संपन्न नहीं होता चाहे वह पूजा पाठ हो चाहे शादी विवाह हो चाहे मृत्यु का ही कार्य क्यों ना हो

    बम्हनीडीह फेडरेशन के द्वारा यह बहुत ही सुंदर सराहनीय कार्य संपादित किया गया, जिसमें सभी शिक्षक साथी स्वच्छंद विचार करते हुए अपने स्वेक्षा से सामयर्थ अनुसार उन्होंने यह सहयोग राशि प्रेषित किए हैं!

    इस विपरीत परिस्थिति में परिवार को भगवान संभल प्रदान करें एवं स्वर्गीय श्री सत्य प्रकाश राठौर जी को श्री हरि अपने चरणों में स्थान दें,

    संवेदना राशि प्रदान करने के लिए संगठन के पदाधिकारी छवि पटेल, गोकुल जायसवाल, रविंद्र राठौर, चंद्रशेखर तिवारी, संजय चौहान,जीवन राठौर, अशोक राठौड़, देवेंद्र राठौर,वीरेंद्र राठौर,ऋषि राजपूत,ने उपस्थित फेडरेशन के सदस्य और परिवार के बीच दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित किया,
    ब्लॉक इकाई- बम्हनीडीह के शिक्षकों द्वारा बहुत ही सकारात्मक कार्य जब से संगठन बना है, तब से किया जाता है, कोई भी शिक्षक के साथ ऐसी घटना घटती है तो पूरा शिक्षक परिवार एकजुट होकर उनकी सहायता करता है,रविंद्र राठौर कहते हैं कि यहां फेडरेशन संगठन नहीं फेडरेशन परिवार चलता है जो सबके सुख-दुख में साथ खड़ा रहता है,