
प्राथमिक शाला बागबाहरा मे शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन ———–
छुरा। शासन के योजना अंतर्गत संकुल केंद्र कोसमी के आश्रित गांव बागबाहरा मे शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया!
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सभी सदस्य व पालकगण समस्त शैक्षिक स्टॉफ कार्यक्रम मे उपस्थित हुए
सर्वप्रथम नवप्रवेशी बच्चो को अबीर लगाकर आरती उतारकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया!
इसके बाद सभी बच्चों को गणवेश एवं पुस्तक का वितरण किया गया
Smc अध्यक्ष भानु कश्यप द्वारा सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया गया smc सदस्य जीना दिवाकर द्वारा सभी पालको को सभी मीटिंग मे अपनी उपस्थिति देने पर सभी उपस्थित लोगो ने सहमति जताई
संकुल समन्वयक श्री साहू सर द्वारा बच्चों को नियमित स्कूल आने व घर मे माता पिता की उपस्थिति पर पढ़ाई कराने पर बल दिया गया!
संस्था प्रमुख श्री सेन सर का जन्मदिन भी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया!अपने जन्मदिन पर न्योता भोजन की व्यवस्था की गई!
कार्यक्रम के मंच संचालन श्री चौहान सर ने किया


