गरियाबंद 30 मई 2024/कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल के विशेष पहल से शासन के मंशानुरूप जिला मुख्यालय गरियाबंद में किडनी और कैंसर के मरीजों के लिये आवश्यक जांच सहित डायलिसिस और कीमोथेरेपी जैसी सुविधाएं शुरु हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गार्गी यदु पाल के मार्गदर्शन में डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल गरियाबंद का उन्नयन कर किडनी मरीजों के लिए आवश्यक डायलिसिस यूनिट की स्थापना एवं संचालन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, साथ ही कैंसर मरीजों के लिए कीमोथेरेपी यूनिट भी प्रारंभ किया गया है।
पूर्व में यह यूनिट जिला चिकित्सालय गरियाबंद में संचालित था, जिसे स्थानांतरित कर डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में पुनः प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि डायलिसिस हेतु मरीजों के लिये 6 बिस्तर एवं कीमोथेरेपी के मरीजों के लिये 2 बिस्तर की सुविधा हॉस्पिटल में उपलब्ध कराई गई है। जिले में किडनी के मरीजों की सुविधाओं के लिए जिला मुख्यालय में ही डायलिसिस सुविधा मिलने से किडनी मरीजों को बहुत राहत मिलेगी, जिससे अन्य जगह उपचार के लिए आवागमन में लगने वाला समय और खर्चे भी बचेंगें। कीमोथेरेपी की सुविधा जो केवल बड़े अस्पतालों में देखने को मिलती थी, अब आसानी से गरियाबंद में ही उपलब्ध होने से कैंसर मरीज लाभान्वित होंगे, जो किसी वरदान से कम नहीं है। कीमोथेरेपी के लिए मरीज ओपीडी समय में डॉ. रुपेन्द्र महिलांगे के मोबाईल नंबर – 8871831820 से संपर्क कर सकते है। इसके अलावा जल्द ही यहां सुव्यवस्थित पैथोलॉजी लैब के साथ मातृ एवं शिशु सुरक्षा स्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ किया जायेगा, जिससे खून, पेशाब आदि जांच और गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं को भी प्राथमिक जांच तथा सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो जायेगी।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में डायलिसिस और किमोथेरेपी की सुविधा प्रारंभ
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में डायलिसिस और किमोथेरेपी की सुविधा प्रारंभ
Previous Articleसपा नेता आजम खान को दस साल की सजा 14लाख की जुर्माना