Advertisement Carousel

    नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मार कर हत्या कर दी गई। नारायणपुर बखरुपारा में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की। पुलिस मौके पर पहुच गई है। जानकारी के अनुसार विक्रम बैस को बीच मोहल्ले में गोली मारी गई है। विक्रम बैस ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मालक परिवहन संघ के सचिव पद पर पदस्थ थे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बैस को तीन गोली लगी है। मामले को लेकर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने नारायणपुर के बखरूपरा में युवक को सर में गोली मारी। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई । मृतक का नाम विक्रम बैस है पुलिस मौके पर 3 टीम बनाकर जांच शुरू की गई। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

    Share.