Advertisement Carousel
    0Shares

    गरियाबंद। गत 26अप्रेल को लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान संपन्न हुआ जिसमें महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के गरियाबंद जिले के गुजरा मतदान केंद्र में लगे सुरक्षा कर्मी कोटवार  कृष्ण कुमार चंदेल ने मतदान  कार्य संपन्न करा कर मतदानदल के साथ मतदान सामग्री जमा कर वापस रात्रि 11बजे अपने घर लौटा वापस लौटने पर घर पहुंचा जैसे ही वो घर पहुंचा सीने में दर्द शुरू हुआ और उसकी हृदयाघात से मृत्यु हो गयी।

    कोटवार के मौत के बाद परिजनों ने शासन से सामान्य मृत्यु की स्थिति में मिलने वाली बीमा राशि 15लाख देने की मांग व उसके नाबालिग़ पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग मीडिया के माध्यम से रखी है।

    इस संबंध में कलेक्टर गरियाबंद श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया की मतदान कर्मियों का बीमा लेक्शन ड्यूटी में घर से निकलने से लेकर वापस घर पहुंचने तक माना जाता है…जैसी ही वो वापसी घर पहुंच उसकी ड्यूटी खत्म हो गई।

    फिर भी मैं इसके पक्ष में जो हो सकेगा करवाता हू।