Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    कलेक्टर ने शिक्षक खोमन को किया सम्मानित

     

    गरियाबंद।स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी अनेक गतिविधियों के लिए कलेक्टर गरियाबंद सह जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने प्राथमिक पाठशाला सिर्रीखुर्द शिक्षक को 20 अप्रेल को प्रशस्ति पत्र एंव उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कलेक्टर दीपक अग्रवाल एवं जिला पंचायत गरियाबंद सीईओ रीता यादव ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरुकता संबंधी पोस्टर, रंगोली, पेंटिंग, एलबम, रैली सांस्कृतिक प्रस्तुति, नवाचार मतदान एवं ईवीएम को सरलता से प्रदर्शित करने वाला डायग्राम पर आधारित जागरूकता पर उत्कृष्ट प्रचार प्रसार में सहभागिता सुनिश्चितता निभाने वाले को सम्मानित किया गया। इसी में प्राथमिक विद्यालय सिर्रीखुर्द के शिक्षक खोमन सिन्हा ने महेशा की तरह इस बार भी प्रशासन की निर्देश को बखुबी अंजाम दिया है। उन्होंने गांव में रैली में कलशयात्रा निकाली, आकर्षक दीपोत्सव से प्रेरित किया, वाल पेंटिंग से आम लोगों को मतदान करने जागरूक किया गया। फलस्वरूप जिला कलेक्टर गरियाबंद ने सम्मानित किया गया। शिक्षक खोमन सिन्हा जिला स्तर पर लगातार सम्मानित हो रहे हैं वहीं शिक्षक खोमन सिन्हा ने पुरस्कृत होने पर खुशी जाहिर की और लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को मतदान करने की अपील कर सभी को फर्ज निभाना कहा है, हमर मतदान लोकतंत्र म लाही जान!